कैलादेवी मेले में पदयात्रियों की सेवार्थ यहां स्टेशन रोड पर दैनिक भास्कर की एसएमडी टीम एवं समाजसेवी शिवदयाल, बनवारी, सुरेन्द्र व मनोज की ओर से शीतल जल की प्याऊ लगाई गई है। प्याऊ से हर दिन हजारों की संख्या में पदयात्री लाभान्वित हो रहे है।
दैनिक भास्कर की एसएमडी टीम के स्थानीय प्रतिनिधि तेज सिंह ने बताया कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने की ओर एक और प्रयास करते हुए कैलादेवी के पदयात्रियों के लिए दैनिक भास्कर की एसएमडी टीम द्वारा स्टेशन रोड पर नि:शुल्क प्याऊ लगाई गई है। इसमें समाजसेवी शिवदयाल महावर, बनवारी महावर, सुरेन्द्र गुप्ता, मनोज महावर, घनश्याम महावर और हेमू शर्मा अपना सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
यह प्याऊ 17 मार्च से शुरू हुई जो 21 मार्च तक चलेगी। इस प्याऊ पर दैनिक भास्कर के एजेंट मुकेश गुप्ता भी सेवाएं दे रहे हैं।
Jai Kaila Devi
By DenikBhaskar
दैनिक भास्कर की एसएमडी टीम के स्थानीय प्रतिनिधि तेज सिंह ने बताया कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने की ओर एक और प्रयास करते हुए कैलादेवी के पदयात्रियों के लिए दैनिक भास्कर की एसएमडी टीम द्वारा स्टेशन रोड पर नि:शुल्क प्याऊ लगाई गई है। इसमें समाजसेवी शिवदयाल महावर, बनवारी महावर, सुरेन्द्र गुप्ता, मनोज महावर, घनश्याम महावर और हेमू शर्मा अपना सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
यह प्याऊ 17 मार्च से शुरू हुई जो 21 मार्च तक चलेगी। इस प्याऊ पर दैनिक भास्कर के एजेंट मुकेश गुप्ता भी सेवाएं दे रहे हैं।
Jai Kaila Devi
By DenikBhaskar
No comments:
Post a Comment