शक्तिधाम कैलादेवी में सोमवार को उपखंड अधिकारी ओ.पी.बुनकर ने विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। प्रथम दिन लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने राज राजेश्वरी कैला मां के दर्शन कर मनौतियां मांगी।
करौली से कैलादेवी मुख्य सड़क पर पदयात्रियों की रेलमपेल बनी हुई है और ठेला गाड़ी रिक्शों में मां की ज्योति जलाकर डीजे की धुन पर लांगुरिया गीतों पर थिरकते हुए श्रद्धालु जोश के साथ मां के जयकारे लगाते हुए बढ़ रहे हैं। पदयात्रियों की भीड़ के चलते सुबह से ही पवित्र नदी कालीसिल के घाटों पर स्नान करने वालों का तांता लगा हुआ है। कालीसिल पुल से मंदिर भवन तक रंग-बिरंगे परिधानों में श्रद्धालुओं की अनुपम रेला दिखाई देता है। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को रैलिंग में लगकर मां के दर्शनों के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्णचन्द्र पाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ट्रस्ट प्रबंधक हनुमंत सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Jai Kaila Devi
By DenikBhaskar
करौली से कैलादेवी मुख्य सड़क पर पदयात्रियों की रेलमपेल बनी हुई है और ठेला गाड़ी रिक्शों में मां की ज्योति जलाकर डीजे की धुन पर लांगुरिया गीतों पर थिरकते हुए श्रद्धालु जोश के साथ मां के जयकारे लगाते हुए बढ़ रहे हैं। पदयात्रियों की भीड़ के चलते सुबह से ही पवित्र नदी कालीसिल के घाटों पर स्नान करने वालों का तांता लगा हुआ है। कालीसिल पुल से मंदिर भवन तक रंग-बिरंगे परिधानों में श्रद्धालुओं की अनुपम रेला दिखाई देता है। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को रैलिंग में लगकर मां के दर्शनों के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्णचन्द्र पाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ट्रस्ट प्रबंधक हनुमंत सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Jai Kaila Devi
By DenikBhaskar
No comments:
Post a Comment