कैलादेवी. आस्थाधाम कैलादेवी के लक्खी मेले में कई प्रांतों से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। मंगलवार को मेले में दूसरे दिन लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने कैला मां के दर्शन कर मनौतियां मांगी। भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को कालीसिल पुल से मंदिर तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हिंडौन से कैलादेवी मार्ग पूरी तरह पदयात्रियों से अटा पड़ा है। पदयात्री अपने साथ ठेले, पिकअप गाडिय़ों में मां का दरबार सजाकर अपने साथ ला रहे हैं और साथ में चल रहे डीजे साउंड पर लांगुरिया गीतों पर जमकर नृत्य करते हुए मां के दरबार के लिए बढ़ रहे हैं। पदयात्रियों की सेवा करने में शहरवासी सहित ग्रामीण पूरे मनोभाव से जुटे हैं। मंगलवार को कैला मां के दर्शनों से पूर्व कालीसिल नदी के घाट पर स्नान करते श्रद्धालु।
Jai kaila Devi
By Denik Bhaskar
Jai kaila Devi
By Denik Bhaskar
No comments:
Post a Comment