Thursday, 29 March 2012

biggest fair in India - Kaila devi

So far, 32 million pilgrims made the vision of her kaila devi.
 Lakkhi of Kaila Devi Fair is in full swing these days and so far at the fair about 32 million pilgrims have visited kaila maiya.
 Temple Control Room Charge Advocate Santosh Singh, Madhya Pradesh and Rajasthan where Jadun said the fair flow of pedestrians remains faithful to come from other provinces of India continues. On Wednesday, the sixth day of Chaitra Navratri Gwalior, Bhind, Morena, Badi, Dholpur, pilgrims continued to come from places Srmthura etc.. The faithful to be more inward on the bathing ghats of the river that morning Kalisil special gathering of devotees witnessed. Devotees belonging to the railing to catch a glimpse of the maiya had to wait hours. Similarly, thousands of devotees in the court of Khohri the Vijasan devi (Vijasan Maiya) sought the forehead Mnautian Tech.


Jai kaila devi

Tuesday, 27 March 2012

Shri Kaila Devi Chalisa

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

Jai Kaila Devi


Gangapur City Navratri mela special train from Agra to 31

Kaila Devi Fair held in Karauli Given the convenience of passengers to the Railway Administration Idgah station of Agra to Gangapur City Navratri special train has been started from Monday. The train will run March 31. Kumar, Sr. DCM Sudhircndra Navratri special train left at 6 pm and earnest day of Idgah, Dumria, Hindaun City, Sri Mahaveer ji, Khandeep by Piloda to Gangapur City night came at 10:15. Gangapur City off the train to return 11 pm and 3.45 pm to arrive early Idgah. Return the same route as the train passes, the route will come from. Will stay there.


Jai Kaila Devi

kaila devi mela 2012 , kaiala devi fair 2012

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.


Jai Kaila Devi

Thursday, 22 March 2012

how to reach Kaila Devi Mela or Kaila Devi Fair?

The nearest railway station is that of Hindaun that is located at a distance of 48 kilometer. Shri Mahavirji is another line that head to the Western railway near Kaila Devi . It is also approachable  on roads from Karauli, Hindaun and Mahavirji. During the fair the state transport as well as private transport operators provide taxis, buses keeping in mind the amount of people visiting the fair or maila. 




Jai Kaila Maiya.

Maiya Languria the court, the line of pilgrims

Shakti Dham Kaila devi town began March 19 in North India, the club is famous Chaitra Mela lakkhi aunt. Maiya line of devotees to reach the court is not broken, Relmpel of pedestrians on the road from Karauli Lgukunb remains. Special visitors to the fair on Thursday, the moon is likely to be crowded. Languria hit songs, including the devotional atmosphere of the town remains. For mother's Views Gwalior and Delhi, Bihar, Haryana and other states on the path of devotees queued Kailadevi series remains. District's major roads are littered with pedestrians, traffic to the faithful about 700 buses of Rajasthan State Transport Corporation has introduced the path, there are thousands of private vehicles operated. Pedestrians on the path to the facility and Sewabav place to place - is it too late and the medical camps and rest houses remain free. Kaila devi Asthadham the hospice, public places and hotels etc. All are packed with travelers. Congestion due to more hours to catch a glimpse of her devotees belonging to the railings have to wait. While eating at the fair - in addition to drinking shops, entertainment, games - Toys and shops selling wedding is at its peak. Pull on the dark Every year during Kalisil lights on the bridge is provided but this has not been illuminated. The narrow dark pilgrims on the bridge, pedestrians facing is the problem.


Jai kaila devi 




By denikbhaskar

लांगुरिया मैया का दरबार,श्रद्धालुओं की कतार

शक्ति धाम कस्बा कैलादेवी में 19 मार्च से शुरू हुआ उत्तर भारत का प्रसिद्ध चैत्र मासी लक्खी मेला पूरे परवान पर है। मैया के दरबार तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की कतार नहीं टूट रही है, वहीं सड़क मार्गों पर पदयात्रियों की रेलमपेल से करौली लघुकुंभ बना हुआ है। गुरुवार को अमावस्या होने से मेले में दर्शनार्थियों की विशेष भीड़ रहने की संभावना है। कस्बे सहित क्षेत्र में लांगुरिया गीतों की धूम से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। 

मां के दर्शनों के लिए मथुरा,आगरा,अलीगढ़,हाथरस,भरतपुर,बयाना,भुसावर,बाडी,सरमथुरा,मुरैना,धौलपुर, ग्वालियर सहित दिल्ली,बिहार,हरियाणा सहित कई राज्यों से श्रद्धालुओं की कैलादेवी मार्ग पर कतारबद्ध श्रंखला बनी हुई है। जिले के प्रमुख सड़क मार्ग पदयात्रियों से अटे पड़े हुए हैं,वहीं श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने करीब 700 बसें लगाई हैं, वहीं हजारों निजी वाहन संचालित हैं। 

पदयात्रियों की सुविधा व सेवाभाव के लिए मार्ग पर जगह-जगह निशुल्क भंडारे व चिकित्सा कैंप व आराम गृह बने हुए हैं। आस्थाधाम कैलादेवी स्थित धर्मशाला,सार्वजनिक स्थल व होटल आदि सभी यात्रियों से खचाखच भरे हुए हैं। भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं को मां की झलक पाने के लिए घंटों रेलिंग में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मेले में खाने-पीने की दुकानों के अलावा, मनोरंजन,खेल-खिलौने व सुहाग की दुकानों पर बिक्री जोरों पर है। 

पुल पर अंधेरा 

मेले के दौरान हर वर्ष कालीसिल पुल पर रोशनी की व्यवस्था की जाती है मगर इस बार रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे संकरे पुल पर अंधेरा होने से श्रद्धालु, पदयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  



Jai kaila devi


By denikbhaskar

Wednesday, 21 March 2012

Kaila Maiya mere ghar aana


कैला मैया कौ जुरौ है दरबार

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.
कैलादेवी का मेला सोमवार से शुरू हो चुका है। माता के दर्शनों के लिए पदयात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। प्रत्येक रास्ते में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। पदयात्रियों की आवभगत में ग्रामीण जुटे हुए हैं और करौली मार्ग पर कई स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए है। इनमें पदयात्रियों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा, ठहरने आदि की व्यवस्था की गई है। कैला मैया कौ जुरौ है दरबार लांगुरिया चलौ तौ दरशन कर आमैं जैसे गीत गाते हुए पदयात्री कैलादेवी के लिए जाते हुए देखे जा रहे हंै। कई पदयात्रियों के दल में कैला माता की झांकियां सजाकर ले जाई जा रही हैं। करौली स्थित राजकीय कॉलेज के पास, कोमल होटल के पास कांचरौली, फुलवाड़ा, खेड़ा पेट्रोलपंप के पास, गढीबांधवा आदि स्थानों पर कैलादेवी पदयात्रियों के लिए भंडारे लगाए गए हैं। 

फैलीपुरा. स्थानीय लोग पद यात्रियों के सेवा में जुट गए हैं। ग्रामीण पदयात्रियों को पानी, दवाइयां, पैर दबाना, विश्राम गृह आदि में ठहराने की व्यवस्था करने लगे हैं। कैलादेवी पदयात्रियों के लिए कई स्थानों पर नि:शुल्क भंडारे लगाए गए हंै। 

सूरौठत्न उदासी के बाग में कैला मइया का भंडारा समारोहपूर्वक शुरू हुआ। भंडारे का उद्घाटन हिंडौन कृषि उपज मंडी समिति की चेयरमैन शकुंतला मीणा एवं पूर्व प्रधान शिवराज मीणा ने किया। इसके अलावा विवेकानंद उच्च माध्यमिक स्कूल के पास तथा इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल के सामने भी भंडारे शुरू किए गए हंै। 

पदयात्रियों को चिकित्सा सेवा 

हिंडौन सिटीत्नचौपड़ सर्किल पर संचालित आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में सोमवार को तीसरे दिन 850 पदयात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा का लाभ दिया। पदयात्रियों को यात्रा के दौरान हुए छालों, घाव आदि पट्टी, मल्हम द्वारा उपचार करने के साथ दर्द निवारक तेलों से मालिश और थकान उतारने हेतु औषधियां प्रदान की।  





jai kaila devi




By denikbhaskar

पहले दिन 1 लाख ने किए दर्शन

शक्तिधाम कैलादेवी में सोमवार को उपखंड अधिकारी ओ.पी.बुनकर ने विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। प्रथम दिन लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने राज राजेश्वरी कैला मां के दर्शन कर मनौतियां मांगी। 

करौली से कैलादेवी मुख्य सड़क पर पदयात्रियों की रेलमपेल बनी हुई है और ठेला गाड़ी रिक्शों में मां की ज्योति जलाकर डीजे की धुन पर लांगुरिया गीतों पर थिरकते हुए श्रद्धालु जोश के साथ मां के जयकारे लगाते हुए बढ़ रहे हैं। पदयात्रियों की भीड़ के चलते सुबह से ही पवित्र नदी कालीसिल के घाटों पर स्नान करने वालों का तांता लगा हुआ है। कालीसिल पुल से मंदिर भवन तक रंग-बिरंगे परिधानों में श्रद्धालुओं की अनुपम रेला दिखाई देता है। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को रैलिंग में लगकर मां के दर्शनों के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्णचन्द्र पाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ट्रस्ट प्रबंधक हनुमंत सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  



Jai Kaila Devi


By DenikBhaskar

कैला मैया के पदयात्रियों की सेवा में जुटे लोग

हिंडौन सिटी. कैलादेवी मेले में आ रहे पदयात्रियों के काफिले में कई रोचक नजारे देखने को मिल रहे है। एक नवजात शिशु को अपने साथ ले जाता परिजन। 

हिंडौन सिटी. कैलादेवी के पदयात्रियों की चिकित्सा के लिए कई स्थानों पर समाजसेवी संगठनों द्वारा शिविर लगाए गए है। रीठौली गांव के पास एक शिविर में पदयात्री की चिकित्सा करता समाजसेवी। 

हिंडौन सिटी. कैलादेवी मेले के पदयात्रियों के लिए जमालपुर गांव के पास लगाए गए भंडारे में पदयात्रियों को चावल वितरित करते हुए। 





Jai Kaila Devi maiya


By DenikBhaskar

पदयात्रियों के लिए लगाई प्याऊ

कैलादेवी मेले में पदयात्रियों की सेवार्थ यहां स्टेशन रोड पर दैनिक भास्कर की एसएमडी टीम एवं समाजसेवी शिवदयाल, बनवारी, सुरेन्द्र व मनोज की ओर से शीतल जल की प्याऊ लगाई गई है। प्याऊ से हर दिन हजारों की संख्या में पदयात्री लाभान्वित हो रहे है। 

दैनिक भास्कर की एसएमडी टीम के स्थानीय प्रतिनिधि तेज सिंह ने बताया कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने की ओर एक और प्रयास करते हुए कैलादेवी के पदयात्रियों के लिए दैनिक भास्कर की एसएमडी टीम द्वारा स्टेशन रोड पर नि:शुल्क प्याऊ लगाई गई है। इसमें समाजसेवी शिवदयाल महावर, बनवारी महावर, सुरेन्द्र गुप्ता, मनोज महावर, घनश्याम महावर और हेमू शर्मा अपना सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। 

यह प्याऊ 17 मार्च से शुरू हुई जो 21 मार्च तक चलेगी। इस प्याऊ पर दैनिक भास्कर के एजेंट मुकेश गुप्ता भी सेवाएं दे रहे हैं।  



Jai Kaila Devi


By DenikBhaskar

कैला मां के दर्शनों को उमड़ा सैलाब

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

कैलादेवी मां के दर्शनों के लिए आ रहे पदयात्रियों से उपखंड क्षेत्र में इन दिनों श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हुआ है। पदयात्रियों की सेवा करने में शहरवासी सहित ग्रामीण पूरे मनोभाव से जुट हुए हंै। शहर के बयाना मार्ग एवं करौली मार्ग सहित कई स्थानों पर कैलादेवी पदयात्रियों के लिए भंडारो लगाए गए है। पदयात्रियों की सेवा करने में लोग कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। कहीं हलुवा, पूडी तो कहीं दाल-चावल और रोटी का भोजन पदयात्रियों को कराया जा रहा है। पदयात्रियों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा भी उपलब्धïïï00 कराई गई है। 


कैलादेवी का लक्खी मेला सोमवार से शुरू हो गया। कैलामाता के दर्शनों के लिए काफी संख्या में पदयात्री आ रहे है। कैलादेवी पदयात्रियों की सुविधाओं का रास्ते में पडऩे वाले गांवों के ग्रामीण एवं शहरवासियों द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। रास्तों में पदयात्रियों के खाने, रहने सहित चिकित्सा सुविधा उपलब्धïï00 कराई गई है। कई स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा पदयात्रियों के पैरों में छाले पडऩे पर आयुर्वेदिक तेल द्वारा पैरों की मालिश भी की जा रही है। पदयात्री कैलामाता के जयकारे लगाते हुए दर्शनों के लिए कैलाधाम पहुंच रहे है। करौली मार्ग पर कैला मैया के पद यात्रियों का जन सैलाब हाथ ठेलों, जीप, जुगाड़ों में कैला मैया की भव्य झांकियां सजाए हाथों में ध्वजा लेकर नंगे पैर ही चल पड़े हैं। पदयात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न संगठन, भक्त मंडलों ने बयाना मार्ग सहित करौली मार्ग पर कई जगह निशुल्क भंडारे लगाए हुए हैं। इनमें पदयात्रियों को भोजन, पानी, विश्राम, चिकित्सा जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बयाना एवं करौली मार्ग पर भंडारों के लिए सजाए गए पांडालों से शहर में अलग ही रौनक बनी हुई है। 


हिंडौन ग्रामीण. गांव रीठौली में जय माता दी भक्त मंडल की ओर से लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में मंगलवार को भी पदयात्रियों का उपचार किया गया। भक्त मंडल के संयोजक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष पदयात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाया जाता है। इसमें पदयात्रियों का प्राथमिक उपचार किया जाता है। इसके अलावा फुलवाड़ा, कांचरौली, खेड़ा मोड़, जमालपुर, गढीबांधवा आदि स्थानों पर भी भक्तों द्वारा लगाए गए भंडारों से रौनक बनी हुई है। पदयात्री लांगुरियां गीतों पर नृत्य करते हुए कैलादेवी पहुंच रहे है। शिविर में ग्रामीण माखन सैन, लालू प्रसाद मीणा, विक्रम मीणा, डॉ. वासिद खान, समेंद्र मीणा, योगेन्द्र शर्मा, कल्ला मीणा, दान सिंह, दिलीप कुमार आदि का सहयोग रहा। शिविर के छठवें दिन मंगलवार तक साढ़े 8 हजार पदयात्रियों को उपचार उपलब्ध कराया गया। पदयात्रियों के पांवों में पड़े छालों पर मरहम पट्टी करते हुए आवश्यक दवाइयां दी गई। पदयात्रियों की सेवा में ग्रामीण दिन-रात जुटे हुए है। 


फैलीपुरा. कैलादेवी मेले में आ रहे पदयात्रियों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। गांव फैलीपुरा, जमालपुर, खेड़ा, कटकड़, टोडूपुरा आदि गांवों में कैलादेवी पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क भंडारों का आयोजन किया गया है। जिनमें दाल, रोटी, हलवा, पूड़ी आदि की प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। भंडारा स्थलों पर पदयात्री लांगुरियां गीतों पर झूमते गाते हुए कैलादेवी मां के दर्शनों के लिए निकल रहे है। फुलवाड़ा में बीती रात कैलादेवी पदयात्रियों के लिए लगाए गए भंडारा स्थल पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया। 


सहायता व पूछताछ केंद्र 


हिंडौन सिटी. कैलादेवी मेले में ट्रेनों के माध्यम से काफी संख्या में प्रतिदिन यात्री आ रहे है। यात्रियों की सहायता एवं पूछताछ के लिए स्टेशन परिसर में अस्थायी सहायता एवं पूछताछ केन्द्र बनाया गया है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अस्थायी पूछताछ केन्द्र कैलादेवी मेले तक ही रहेगा। इस दौरान इस सहायता केन्द्र से ट्रेनों के आवागमन संबंधी जानकारी एवं अन्य सहायता ली जा सकेगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था के लिए 6 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कैलादेवी मेले के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट घर में बुकिंग विंडो की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है। ताकि यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी नहीं हो और उनकी ट्रेनें नहीं छूटे। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान तैनात किए गए है।


Jai Kaila Devi


By DenikBhaskar

कालीसिल में पवित्र स्नान

कैलादेवी. आस्थाधाम कैलादेवी के लक्खी मेले में कई प्रांतों से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। मंगलवार को मेले में दूसरे दिन लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने कैला मां के दर्शन कर मनौतियां मांगी। भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को कालीसिल पुल से मंदिर तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हिंडौन से कैलादेवी मार्ग पूरी तरह पदयात्रियों से अटा पड़ा है। पदयात्री अपने साथ ठेले, पिकअप गाडिय़ों में मां का दरबार सजाकर अपने साथ ला रहे हैं और साथ में चल रहे डीजे साउंड पर लांगुरिया गीतों पर जमकर नृत्य करते हुए मां के दरबार के लिए बढ़ रहे हैं। पदयात्रियों की सेवा करने में शहरवासी सहित ग्रामीण पूरे मनोभाव से जुटे हैं। मंगलवार को कैला मां के दर्शनों से पूर्व कालीसिल नदी के घाट पर स्नान करते श्रद्धालु।


Jai kaila Devi


By Denik Bhaskar

Friday, 16 March 2012

kaila devi mela 2012 , kaiala devi fair 2012

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

Jai Kaila Maiya

Kailadevi fair stoppage time of trains


Main trains - root  Delhi - Mumbai 


Agra - Kota Passenger 
Mathura - Ratlam Passenger 
Sawai Madhopur- Mathura Passenger 


Jai Kaila Maiya

Kailadevi lakkhi Fair from March 19 is going to be starting

Kailadevi lakkhi Fair from March 19 is going to be starting 

Kailadevi fair stoppage time of trains extended to

Starting from March 19 Asthadham Kailadevi Kailadevi fair view of the railway administration in Delhi - Mumbai railway line that will run on all Passenger trains have been extended period of stagnation. The local passenger train at the railway station in the east was like a 2 minute, 5 minutes to stop the Kailadevi fair. Railway Station Superintendent Gajanand Gupta Delhi - Mumbai railway line operated Agra - Kota Passenger, Mathura - Ratlam Passenger, remove roadblocks - Mathura Passenger trains, etc. 2 minutes of the standstill period. These trains Kailadevi period of stagnation from 2 minutes to 5 minutes of the fair, which will continue until the end of the Kailadevi fair. On Wednesday, acting with the provisions of fair Kailadevi SDM Sanjay Sharma, Municipal Electric Corporation and the officers and staff meeting was instructed to maintain and repair systems. He said during the Bhandara operators. He said operators Bhandara Bhandara and his character should be kept on-site waste.


Similarly, the Police and Civil Police District boundary earnest way Surut Gdibandhava be directed to the night patrol. Amar Singh Rathore said Thanaprbari Kailadevi fair view of the safety of passengers and vehicles to prevent Dggemar police have been deployed. Vinod Pareek constable in charge of traffic during the day and night with laalasinh and Sureshchand police station will be on duty. The railway station complex Dggemar vehicles there will be no other than roadways. Delhi - Mumbai railway line Hindun Railway Station's Platform No. 2 of the damaged sleepers Kobudhavar down the line of the railway workers were working to replace the damaged sleepers.


Hindun City. Hindun railway station platform number two on Wednesday damaged Sleeper changing the line of railway workers.




By denikbhaskar 15 Thu 2012




Jai Kaila Maiya 

कैलादेवी मेले तक ट्रेनों का ठहराव समय बढ़ाया

आस्थाधाम कैलादेवी के 19 मार्च से शुरू होने वाले कैलादेवी मेले को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर संचालित होने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की अवधि बढ़ाई गई है। पूर्व में रेलवे स्टेशन पर जो लोकल पैसेंजर ट्रेन 2 मिनट ठहरती थी, वह कैलादेवी मेले तक 5 मिनट तक रुकेगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक गजानंद गुप्ता ने बताया कि दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर संचालित आगरा-कोटा पैसेंजर, मथुरा-रतलाम पैसेंजर, सवाईमाधोपुर-मथुरा पैसेंजर आदि लोकल ट्रेनों की ठहराव अवधि 2 मिनट की है। इन ट्रेनों के ठहराव की अवधि कैलादेवी मेले तक 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट की गई है, जो कि कैलादेवी मेले के समापन तक जारी रहेगा। कैलादेवी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को कार्यवाहक एसडीएम संजय शर्मा ने बिजली निगम एवं पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली और व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान भंडारा संचालकों से कहा है। उन्होंने भंडारा संचालकों से कहा कि व उनके द्वारा भंडारा स्थल पर कचरा पात्र भी रखे जाएं। 

इसी तरह जिला सीमा बयाना मार्ग पर सूरौठ पुलिस तथा सदर पुलिस को गढीबांधवा तक रात्रि गश्त करने के लिए निर्देशित किया। थानाप्रभारी अमरसिंह राठौड़ ने बताया कि कैलादेवी मेले को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं डग्गेमार वाहनों को रोकने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए है। दिन में यातायात प्रभारी विनोद पारीक एवं रात में हैडकांस्टेबल लालसिंह व सुरेशचंद के साथ पुलिस के जवान रेलवे स्टेशन पर डयूटी देंगे। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में रोडवेज के अलावा अन्य डग्गेमार वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग स्थित हिंडौन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की डाउन लाइन के क्षतिग्रस्त स्लीपरों कोबुधवार को रेलवे के मजदूरों ने क्षतिग्रस्त स्लीपरों को बदलने का कार्य किया गया। 

हिंडौन सिटी. हिंडौन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को प्लेटफार्म नंबर दो के पास की लाइन से क्षतिग्रस्त स्लीपर बदलते रेलवे के मजदूर।  



By denikbhaskar 15 Thu 2012


Jai Kaila Maiya

kaila devi mela 2012 , kaiala devi fair 2012

19 March 2012


Jai Kaila Maiya
Karauli, Rajasthan,
India

Wednesday, 14 March 2012

Jai Kaila Maiya

Jai Kaila Maiya
Karauli, Rajasthan,
India

Saza Hua Darbar Kaila Maiya Ka




Jai Kaila Maiya

Om Jai Kaila Maiya (Kaila Chalisa) Aarti :




Jai Kaila Maiya

Kaila Maiya Ke Bhawan Mein





Jai Kaila Maiya

something about the kaila maiya (kaila devi) fair:



At a distance of 25 km from the Karauli city sits pretty the shrine of Kaila Devi smack on the banks of the Kalisil River in the hills of Trikut. The temple of the Goddess (Goddess Lakshmi, the Goddess of wealth) attracts millions of pilgrims every year and the annual fair lasting a fortnight is the main attraction. 


Right in front of the Kaila Devi temple is another minor temple dedicated to Bhairon. Another interesting shrine right in the courtyard is that of Lord Hanuman (The Monkey God). Interesting because the God is called Languriya (slang for monkey).


Jai Kaila Maiya.

Time of Celebration of Kaila Devi's Fair:

In the month of Chaitra (according to the Hindu calendar), for a fortnight starting from 12th day of Chaitra Budi. For fifteen days in March or April.


Jai Kaila Maiya.

Bolo sachche darbar ki jai...........

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

how to reach Kaila Devi temple by railways?

The nearest railway station is Ganagapur about 81 km that connect link between Delhi- Mumbai main line and on this main line also hindaun city distance of 48 Kaila Devi.


Jai Kaila Maiya. 

how to reach Kaila Devi temple by airways?

The closest airport to reach Karauli is Jaipur (182 km), Agra (182 km) and Gwalior (144 km). From airports, one can easily get various transport services to reach Kaila Devi(Karauli District).


Jai Kaila Maiya. 

how to reach Kaila Devi Mela or Kaila Devi Fair?

The nearest railway station is that of Hindaun that is located at a distance of 48 kilometer. Shri Mahavirji is another line that head to the Western railway near Kaila Devi . It is also approachable  on roads from Karauli, Hindaun and Mahavirji. During the fair the state transport as well as private transport operators provide taxis, buses keeping in mind the amount of people visiting the fair or maila. 




Jai Kaila Maiya.

where is the location of kaila mata (kaila devi)?

The Kaila Devi temple on the banks of Kalisil river, on the Trikut hills, 2 km from Kaila village, which in turn is 24 km from Karauli district headquarters, Rajasthan. 




Jai Kaila Maiya

jai mata di

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

kaila devi ki jai....

kaila devi, jai kaila maiya, kaila maiya fair, Kailadevi Fair, kaila mata mela, Hindaun City, Karauli, Mahaveer gi, Rajasthan.

Jai Kaila Maiya

Jai Kaila Maiya
Karauli, Rajasthan,
India